
Bharat Samachar Desk: अंजू पाकिस्तान से लौट आई है. आज अमृतसर के बाघा बार्डर से उसमे भारत में प्रवेश किया. पांच महीने पहले वो अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई थी. वहां से उसकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थी. छह महीने पहले पाकिस्तान पहुंचकर अपने दोस्त से शादी करने वाली अंजू वापस भारत लौट आई है. अंजू राजस्थान के अलवर जिला की रहने वाली हैं. जो 6 महीने पहले भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी.
अंजू पाकिस्तान से लौट आई है। आज अमृतसर के बाघा बार्डर से उसमे भारत में प्रवेश किया। पांच महीने पहले वो अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई थी। वहां से उसकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थी।#Anju #Pakistan #viralnews #bharatsamachar pic.twitter.com/2vnCK0sa8G
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 29, 2023
बता दें कि सीमा हैदर के बाद भारत में एक बार फिर भारत में लौटने पर सुर्खियों में बनी हुई है. और पाकिस्तान पहुंचकर अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली. उसी दौरान भारत में सीमा हैदर और सचिन का मामला काफी चर्चा में बना हुआ था. ऐसे में अंजू और नसरुल्ला की भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल अंजू और अरविंद दोनों 2019 में फेसबुक फ्रेंड बने थे. और अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से निकाह किया था और अपना नाम अंजू से फातिमा रख लिया था. जबकि अंजू की पहली शादी राजस्थान में रहने वाले एक यूवक अरविंद से हुई थी.
अंजू और अरविंद के दो लड़के है. जिसमें एक 15 साल की बेटी है दूसरी छह साल का बेटा है. ऐसे में अंजू अब अपने दोस्त नसरुल्ला से शादी करने के बाद पाकिस्तान से वापस भारत आ गई है. लेकिन अंजू के पहला पति कहा है कि वह दूसरी शादी नहीं कर सकती है. क्योंकि कानूनन अब भी वह अरविंद की पत्नी है. अरविंद का कहना है कि कागजों में अंजू अब भी पत्नी के रुप में है. इसलिए वह बिना तलाक के दूसरी शादी नहीं कर सकती. अरविंद का मानना है कि वह मेरी पत्नी है, और कागजी कार्यवाही के बिना शादी नहीं कर सकती. इस मामले में सरकार के द्वारा जांच करनी चाहिए.








