
डिजिटल डेस्क- इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की, पीएम मेलोनी ने सीओपी28 के दौरान ये फोटो क्लिक कर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए दिखे. इसी के साथ मेलोनी ने अपने अकाउंट पर लिखा कि # मेलोडी. बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी ने भी इसे शेयर किया.
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की, पीएम मेलोनी ने सीओपी28 के दौरान ये फोटो क्लिक कर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए दिखे. इसी के साथ मेलोनी ने अपने अकाउंट पर लिखा कि # मेलोडी. बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी ने भी इसे शेयर किया. #Melodi… pic.twitter.com/lQvr0eM5WR
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 2, 2023
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए COP28 में कई देशों के दिग्गज शामिल हुए.यहां पर पीएम मोदी ने दुनिया के कई दिग्गजों से मुलाकात की. इसमें इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का भी नाम शामिल है. इस दौरान में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ में सेल्फी क्लिक की. मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि COP28 में अच्छे दोस्त, साथ ही अपने और मोदी के नाम को मिलाकर लिखा # मेलोडी…
इसी फोटो पर पीएम मोदी ने भी रिप्लाई किया.पीएम मोदी ने लिखा कि दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है.
साथ ही ये भी बता दें कि पीएम मोदी ने ब्राजील,ब्रिटेन, इटली,स्वीडन के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की.









