MP Election Results 2023: रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, बधाइयों का दौर जारी

MP Election Results 2023: रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, बधाइयों का दौर जारी

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों के अनुसार भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है। ताजा अपडेट के अनुसार मध्य प्रदेश में 161 सीटों पर बीजेपी, 67 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।

रुझानों से बीजेपी काफी उत्साहित दिख रही है। केन्द्रीय मंत्री स्मृत ईरानी ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखा कि, “एक अकेला सब पर भारी”।

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया। इसके अलावा भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाने का दावा किया है।

तीन मंत्री चल रहे पीछे

बड़वानी वधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान मंत्री प्रेमसिंह पटेल 10493 मतों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, सेंधवा विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य 735 मतों से पीछे चल रहे हैं। जबकि, कांग्रेस के पूर्व मंत्री बाला बच्चन 6179 से पीछे चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button