
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों के अनुसार भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है। ताजा अपडेट के अनुसार मध्य प्रदेश में 161 सीटों पर बीजेपी, 67 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।
रुझानों से बीजेपी काफी उत्साहित दिख रही है। केन्द्रीय मंत्री स्मृत ईरानी ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखा कि, “एक अकेला सब पर भारी”।
दिल्ली – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 3, 2023
➡पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पोस्ट किया
➡एक अकेला सब पर भारी – स्मृति ईरानी.#Delhi @smritiirani @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/JxGYTm5ZvH
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया। इसके अलावा भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाने का दावा किया है।
मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहाँ सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी और उसी के कारण यह परिणाम आ रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी… pic.twitter.com/V3V9o68yWX
तीन मंत्री चल रहे पीछे
बड़वानी वधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान मंत्री प्रेमसिंह पटेल 10493 मतों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, सेंधवा विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य 735 मतों से पीछे चल रहे हैं। जबकि, कांग्रेस के पूर्व मंत्री बाला बच्चन 6179 से पीछे चल रहे हैं।









