4 राज्यों के विधानसभा परिणाम पर बोलीं मायावती, ‘ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल’

4 राज्यों के विधानसभा परिणाम पर माया बोलीं कि एकतरफा परिणाम से लोग शंकित हैं. ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल है.

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनावी राज्यों के आए परिणामों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी के साथ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा.

4 राज्यों के विधानसभा परिणाम पर माया बोलीं कि एकतरफा परिणाम से लोग शंकित हैं. ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल है.

BSP इस चुनाव के माहौल में नई जान लाई है.10 दिसंबर को पार्टी की ऑल इंडिया बैठक हुई. अंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं हारेंगे.

Related Articles

Back to top button