
4 राज्यों के लोकसभा चुनावों का परिणाम आने के बाद आज आखिलेश यादव ने कहा की लोकतंत्र में इस तरह के परिणाम आते रहते है. उन्होने कहा कि हमें अमेरिका से सीखना होगा। अमेरिका में एक महीने तक वोटिंग होती है और हमे भी बैलेट पेपर पर भरोसा करना चाहिए. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि बीजेपी की जीत का मतलब सबका साथ और सबका विकास कतई नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि घर- घर बेरोजगार माँग रहा रोजगार नारा होना चाहिए.
दरअसल एक वाक्य में कहें तो अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए EVM पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें बैलेट पेपर पर भरोसा करना चाहिए. इशारा साफ़ है की अखिलेश यादव को EVM पर भरोसा नहीं है.
गौरतलब है की इससे पहले आज सुबह ही मायावती ने भी बिना नाम लिए EVM पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एक तरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वभाविक है क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल है.
पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहास्यात्मक मामला है जिस पर गंभीर चिंतन व समाधान जरूरी है. लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर भूल – चूक चुनावी चर्चा का विषय बनी हुई है.
दिलचस्प है कि 4 राज्यों में से 3 राज्य भाजपा के जीतने के बाद विपक्षी नेताओं ने बिना EVM का नाम लिये घुमा फिराकर EVM पर ठीकरा फोड़ने का काम शुरु कप दिया है.









