Parliament Winter Session 2023: आप नेताओं का प्रदर्शन, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Parliament Winter Session 2023: आप नेताओं का प्रदर्शन, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा नेतृत्व में आप नेताओं ने संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राघव चड्ढा के साथ मौजूद आप नेताओं ने हाथों में तख्तियां नज़र आयीं। जिस पर ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो’, ‘मनीष सिसोदिया को रिहा करो’, ‘संजय सिंह को रिहा करो’, ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।

सरकार पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा कि BJP लोकतंत्र का गला घोंट रही है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान  राघव चड्ढा के साथ सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक भी शामिल रहे।

बता दें कि इससे पहले चड्ढा ने सोशल मीडिया साइट एक्स लिखकर पोस्ट किया था कि संसद परिसर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू का जीवन हमें सिखाता है कि चुनौती कितनी भी कठिन क्यों न हो, सत्य की हमेशा जीत होती है। गौरतलब है कि बीते दिनों राघव चड्ढा का 115 दिन बाद राज्यसभा सदस्यता बहाल हुई।

Related Articles

Back to top button