Sukhdev Singh Murder: गोगामेड़ी के हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राज्यव्यापी बंद का किया ऐलान

Sukhdev Singh Murder: गोगामेड़ी के हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राज्यव्यापी बंद का किया ऐलान

Sukhdev Singh Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार की है। गरफ्तार किए गए दोनों युवकों का नाम रोहित राठौड़ और नितिन फौजी है। बता दें कि हत्यारों के साथ आए नवीन के मोबाइल से जानकारी लेकर पता लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी नवीन को अपने साथ गोगामेड़ी के घर लेकर गए थे। घटना के सय नवीन को भी मार दिया गया था। अब उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

गोगामेड़ी की हत्या से गुस्साए लोगों नें जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत कई जगहों पर प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा चुरु में सरकारी बस पर भी पथराव किया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजस्थान के अन्य संगठनों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार (6 दिसंबर) को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। उनकी मांग की हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए।

बता दें कि हत्या का जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है। उसने सोशल मीडिया साइड एक्स पर लिखकर पोस्ट किया कि गोगामेड़ी उसकी गैंग के दुश्मनों का समर्थन कर रहा था और उन्हें मजबूत बना रहा था।

Related Articles

Back to top button