
MP New CM: प्रधानमंत्री पीएम मोदी की मौजूदगी में मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की सपथ ली। साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने भोपाल में स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ली। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते सोमवार को भाजपा विधायक दल की मीटिंग के बाद ओबीसी नेता मोहन यादव को सीएम बनाने का ऐलान किया गया था। मोहन यादव तीन बार विधायक रहे हैं। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री ने भी शपथ ली।









