
Parliament security breach: संसद में सुरक्षा चूक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लखनऊ स्थित आरोपी सागर शर्मा के घर से डायरी मिली है। डायरी में लिखा घर से विदा लेने का समय पास है। कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है। काश मैं मां-पिता को भी समझा पाता। आगे लिखा है कि ‘ताकतवर वही जिसमें सुख त्यागने की क्षमता हो’।

सागर शर्मा शर्मा के घर से मिले डायरी में लिखा है कि, “घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। “एक तरफ हुए भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने को आग भी दहक रही है काश में अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है। पांच सालों से उम्मीद लगाय प्रतीक्षा की है की एक दिन आयेगा जब में अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानते है। ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।”









