
Lucknow Traffic Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। लोक निर्माण विभाग द्वारा खुर्रम नगर चौराहे से निगरानी तिराहे के मध्य प्रस्तावित पुल निर्माण के चलते 15 दिसंबर को रात्रि 08.00 बजे से 16 को रात्रि 12 बजे के मध्य यातायात बंद बंद रहेगा। इस दौरान यातायात डायवर्ट रहेगा।
यातायात डायवर्जन
टेढ़ीपुलिया चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात जगरानी तिराहा तक जा सकेंगे। लेकिन खुर्रमनगर चौराहे की तरफ नही जा सकेगा। खुर्रमनगर चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा से कुर्सी रोड, मामा चौराहा से चर्च रोड, रोहताश अपार्टमेण्ट तिराहे से बांये रहीमनगर चौराहा से 35वीं पीएसी, महानगर होते हुये कुकरैल बन्धा रोड अथवा रोहताश अपार्टमेण्ट तिराहे से पिकनिक स्पॉट रोड होते हुये खुर्रमनगर चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
जगरानी तिराहे की तरफ से आने वाला यातायात खुर्रमनगर चौराहे की तरफ नही जा सकेगा। यह यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा से कुर्सी रोड, मामा चौराहा से चर्च रोड, रोहताश अपार्टमेण्ट तिराहे से बांये रहीमनगर चौराहा से 35वीं पीएसी, महानगर, कुकरैल बन्धा अथवा रोहताश अपार्टमेण्ट तिराहे से पिकनिक स्पॉट रोड होते हुये खुर्रमनगर चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
खुर्रमनगर चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात जगरानी तिराहा की तरफ नही जा सकेगा। यह यातायात खुर्रमनगर चौराहा से रहीमनगर रोड होते हुये रोहताश अपार्टमेण्ट तिराहे से दाहिने मामा चौराहा और कुर्सी रोड होते हुये टेढ़ीपुलिया चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।









