बनारस को मिलेगी एक और वंदे भारत की सौगात, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी के बरकी गांव से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के हरी झंडी के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से वंदे एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना होगी। बनारस से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी के बरकी गांव से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के हरी झंडी के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से वंदे एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना होगी। बनारस से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।

बनारस रेलवे स्टेशन से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, उद्घाटन के लिए कैंट स्टेशन पहुंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 दिसंबर को वाराणसी -दिल्ली रेलवे रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वाराणसी -दिल्ली रूट पर पहले से संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बढ़ती डिमांड और व्यस्त रूट को देखते हुए रेलवे ने दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दिया है। बनारस रेलवे स्टेशन शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वाराणसी से दिल्ली के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी से दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। बनारस से प्रयागराज,कानपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। गौरतलब है कि देश में पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात भी वाराणसी को मिली थी। ऐसे में वाराणसी से दूसरी वंदे भारत सौगात यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होने वाली है।

Related Articles

Back to top button