Lucknow Traffic Diversion: सावधान! उपराष्ट्रपति के लखनऊ आगमन पर आज यहां बदला रहेगा ट्रैफिक, देखे लिस्ट

अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे। यह तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Lucknow Traffic Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। उप राष्ट्रपति रविवार को लखनऊ में रहेंगे। उनके भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया गया है।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  • अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे। यह तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात बाराबिरवा चौराहा से दाहिने/बांये होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • आलमबाग चौराहा से सामान्य यातायात आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ नही जा सकेगा। यह यातायात आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • एवररेडी तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात बालाजी मंदिर की तरफ नही जा सकेगा। यह वाहन मिल एरिया तिराहे से बांये/दाहिने होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउण्ड चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगें। यह वाहन एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा  से दाहिने/बांये होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • यह डायवर्जन व्यवस्था सुबह से कार्यक्रम की समाप्ती तक रहेगी।

रोडवेज/सिटी बसों का डायवर्जन व्यवस्था

  • शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा/आलमबाग/चारबाग बस अड्डा की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा। यह शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग/चारबाग बस अड्डा की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा। यह बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से बांये जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहा से बांये
    सीपीएस तिराहा से बांये खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया) होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • चारबाग/आलमबाग बस अड्डा से बाराबिरवा चौराहा की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा। यह खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया), सीपीएस तिराहा से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ सिटी बसे नही जा सकेगा। यह आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • वीवीआईपी/वीआईपी आवागमन के दौरान आवागमन/वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन/ठेले-खुमचे आदि नही रहेगें।

Related Articles

Back to top button