
CWC: हाल ही में सम्पन्न चार राज्यों के चुनाव में से तीन राज्यों में मिली हार के कारणों पर चर्चा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई है। 21 दिसंबर को बुलाए गए इस बैठक अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
CWC बैठक में तीन राज्यों में पार्टी को मिली हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के अगले कदम पर भी मंथन हो सकता है। शीतकालीन सत्र में 14 सांसदों को शेष सत्र के लिए बर्खास्त किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी की रणनीतियों पर गहन मंथन की जाएगा। बता दें कि 19 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) की बैठक निर्धारित है।









