
वाराणसी। ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस के दौरा कोर्ट के निर्देश पर ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को जिला न्यायालय में पेश किए गया। ASI की टीम ने करीब एक हजार पन्नो से ऊपर की इस रिपोर्ट को सील बंद पोटली में जिला न्यायाधीश को सौंपा। वही ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट पेश होने के पश्चात हिंदू पक्ष के तरफ सर्वे रिपोर्ट के सील बंद होने पर आपत्ति व्यक्त किया गया। हिंदू पक्ष ने सर्वे रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में सार्वजनिक किए जाने की मांग किया। वही इस आपत्ति पर जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने 21 दिसंबर को सुनवाई की तारीख नियत किया।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने सर्वे रिपोर्ट को सभी के सामने लाने की मांग, ASI पर हिंदू पक्ष ने लगाया आरोप
वाराणसी के जिला न्यायालय में ज्ञानवापी में हुए सर्वे रिपोर्ट को लेकर ASI टीम के चार सदस्य अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचे। वही इस दौरान कोर्ट में हिंदू पक्ष की वादिनि और अधिवक्ता के साथ मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। ASI के अधिवक्ता अमित कुमार ने सील बंद पोटली में रखे रिपोर्ट को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश को सौंपा। वही रिपोर्ट को सील बंद होता देख हिंदू पक्ष की तरफ से आपत्ति दर्ज करवाया गया। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजर अंदाज कर ASI ने अपनी रिपोर्ट को पेश किया है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था, कि रिपोर्ट सील बंद होकर फाइल नही होगी। हमने कोर्ट से मांग किया है की सील कवर को खोला जाए और उसकी कॉपी हिंदू पक्ष को दिया जाए।

21 दिसंबर को कोर्ट करेगा सुनवाई, सर्वे रिपोर्ट को वादिनियों को सौंपे जाने पर आएगा आदेश : विष्णु शंकर जैन
हिंदू पक्ष की अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने जहां एक तरफ ASI टीम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया, तो वहीं उन्होंने वादिनियों को सर्वे रिपोर्ट दिए जाने की मांग की है। इस मामले पर जिला जज अजय कृष्णा विश्वेश ने सुनवाई के लिए 21 दिसंबर की तारीख नियत किया है। 21 दिसंबर को कोर्ट में इस बात पर सुनवाई होगी कि वादिनियों को सर्वे रिपोर्ट दिया जाए या नहीं। विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अभी तक हिंदू पक्ष को रिपोर्ट देखने को नहीं मिला है।
मुस्लिम पक्ष ने किया ASI द्वारा सील बंद रिपोर्ट सौंपने का समर्थन
वही मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं के द्वारा पहले ही जिला न्यायालय में अपील किया गया था कि ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सील बंद कर जमा किया जाए। वही ASI द्वारा सोमवार को सील बंद सर्वे रिपोर्ट जमा किए जाने पर मुस्लिम पक्ष के द्वारा समर्थन किया गया। मुस्लिम पक्ष की अधिवक्ताओं ने एक याचिका देकर मांग किया है कि यदि वादिनियों को सर्वे रिपोर्ट सौंपा जाता है, तो मुस्लिम पक्ष को भी सर्वे रिपोर्ट मिलना चाहिए। सील बंद सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को सौपे जाने का समर्थन मुस्लिम पक्ष के द्वारा किए जाने पर हिंदू पक्ष की अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष कभी नहीं चाहता कि पब्लिक डोमेन में रिपोर्ट आए, मुस्लिम पक्ष को पता है कि यदि पब्लिक डोमेन में सर्वे रिपोर्ट आया तो उनका झूठ सामने आ जाएगा।








