CM Yogi In Ayodhya: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

CM Yogi In Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राम मंदिर निर्माण कार्यों के साथ-साथ अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे। सीएम योगी का दर्शन पूजन का भी कार्यक्रम है। बता दें कि 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इससे पहले इससे पहले श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया जाना है। इससे पहले भी सीएम योगी केन्द्रीय मंत्रियों के साथ अयोध्या दौरे पर आये थे।

सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 11.30 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 11.45 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद 11.50 बजे राम लला का दर्शन पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे। एक बजे तक विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण। सीएम योगी रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को बिजनौर दौरे पर रहेंगे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सीएम नजीबाबाद पहुचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदकी मार्ग के निजी स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

Related Articles

Back to top button