
Varanasi News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद से निलंबन के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन संसद से लेकर सड़क तक मोर्चा खोल दिया है। लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ देशव्यापी धरने के तहत सपा, कांग्रेस और विभिन्न विपक्षी दल के कार्यकर्ता सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन में शामिल हुआ। वाराणसी के अंबेडकर प्रतिमा के पास दोनो दलों के नेताओं के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता सत्यप्रकाश सोनकर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश में विपक्ष को समाप्त करना चाहती है। यही वजह है, कि अपने इस मंसूबे को कामयाब करने और जनता की आवाज संसद में न जाए इसे रोकने के लिए सांसदों को निलंबित कर रही है। I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों को टारगेट कर निलंबित किया जा रहा है। वही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि यदि विपक्ष के नेताओं का निलंबन वापस नही होता है, तो संपूर्ण विपक्ष बड़ा आंदोलन करते हुए सड़क पर उतरने का कार्य करेगी और जनता की आवाज संसद तक ले जाने का काम करेगी।

कांग्रेस, सपा ने दिखाई गठबंधन की ताकत
सांसदों के निलंबन को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की ताकत को दिखाने का कार्य किया है। एक साथ वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जनपद में संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर संदेश दिया गया कि आने वाले समय में सपा और कांग्रेस के नेता ही नही बल्कि कार्यकर्ता भी I.N.D.I.A गठबंधन का साथ देने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस बीच संसद में हंगामा करने वाले विपक्ष 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में विपक्ष ने निलंबन को लेकर लोकतंत्र को खतरा बताते हुए देशव्यापी धरने का आवाह्न किया है।








