हजारों थर्माकोल बॉल से भगवान श्री कृष्ण की पेंटिंग बना काशी के बेटी ने बनाया “वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड”

कला, संस्कृति और साहित्य का शहर बनारस में आए दिन कोई न कोई कृतिमान स्थापित होता रहता है। इसी क्रम में काशी की बेटी स्नेहा सेन ने अपनी कला से कृतिमान स्थापित करते हुए "वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड" में अपना नाम दर्ज करा काशी नगरी को गौरवान्वित किया है।

वाराणसी। कला, संस्कृति और साहित्य का शहर बनारस में आए दिन कोई न कोई कृतिमान स्थापित होता रहता है। इसी क्रम में काशी की बेटी स्नेहा सेन ने अपनी कला से कृतिमान स्थापित करते हुए “वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज करा काशी नगरी को गौरवान्वित किया है। बनारस आर्ट एंड क्राफ्ट की महाराष्ट्रीय धारा को नए ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाली 20 वर्षीया स्नेहा सेन जैसवार ने थर्माकोल बौल से भगवान श्री कृष्ण की 3/4 फीट की पेंटिंग बना सभी को चौका दिया। स्नेहा सेन के इस अद्भुत कला को “वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड” में दर्ज कर सराहा गया है।

बनारस के प्रसिद्ध यूपी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर चुकी स्नेहा आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से विश्व में चर्चा में बन गई है। उनकी मेहनत और धैर्य ने उन्हें नाम को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड’ में दर्ज किया है। स्नेहा ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को 3/4 फीट की प्लाईवुड पर 4,308 थर्माकोल बौल से बना कला के क्षेत्र में अद्वितीयता का परिचय दिया है। स्नेहा ने बताया कि इस अद्भुत पेंटिंग को बनाने में कुल 7 घंटे का समय लगा। उनके इस कला को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट अवार्ड से नवाजा गया। ऐसे में उन्होंने अपने इस ख्याति का श्रेय अपनी गुरु मशहूर चित्रकार पूनम राय और माता को दिया है। वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हो चुके भगवान श्री कृष्ण के इस पेंटिंग का लोकार्पण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नागेंद्र पांडे के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button