
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर प्रदेश ज्यादातर इलाकों में एवं पंजाब हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी से अभी गलन से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी घने कोहरे के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिक तापमान करीब 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दो दिनों में मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी हो सकती है। वही, उत्तराखंड में आज यानी 24 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। साउथ में भी कुछ प्रदेशों में जैसे-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहेंगे।









