
BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह ने किया बड़ा एलान, कहा- मैं कुश्ती से सन्यास लेता हूँ…BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह ने किया बड़ा एलान, कहा- मैं कुश्ती से सन्यास लेता हूँ…
दिल्लीः बृजभूषण शरण सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ब्रजभूषण ने कहा कि संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं है। अंडर-15 अंडर-20 का फैसला लिया हूँ। ब्रजभूषण ने कहा सभी की सहमति से फैसला लिये गये। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चयन हुआ। पूर्व अध्यक्ष के नाते बैठक में गया था। ब्रजभूषण ने कहा WFI से अब मेरा लेना देना नहीं है। हम खेल का वातावरण बढिया करना चाहते हैं।
ब्रजभूषण ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कुश्ती खेल से मैं संन्यास लेता हूँ। ब्रजभूषण ने कहा मेरे पास और भी काम है। अभी मैं लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हूँ।









