Ayodhya News: शराब मुक्त होगी रामनगरी, नितिन अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान

श्रीराम नगर में 84 कोस की परिधि में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया किया जाएगा। सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

Ayodhya News: अयोध्या में पूरी तरह शराब की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही रामनगरी को मदिरा मुक्त घोषित किया जा सकता। श्रीराम नगर में 84 कोस की परिधि में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। सभी दुकानें हटाई जाएंगी। यह बात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कही।

नितिन अग्रवाल अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने राम मंदिर को मदिरा मुक्त करने करने के लिए 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाने की बात कही। बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 सितंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिससे दुनिया कलयुग में भी द्वापर युग की झलक देख सके। 

Related Articles

Back to top button