
अयोध्या– आज पीएम मोदी का रामनगरी अयोध्या में आगमन है.सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पीएम पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत होगी. 51 जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी पर पुष्प वर्षा होगी. छात्र वेद मंत्र और शंख ध्वनि से पीएम का स्वागत करेंगे.अयोध्या में PM मोदी का 8 किलोमीटर का रोड शो होगा.
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2023
साकेत पेट्रोल पंप से मंगेशकर चौक तक रोड शो होगा.राम मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक रोड शो जाएगा.सबसे पहले अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन PM करेंगे.
पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.









