
डिजिटल डेस्क- अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो चुका है. और भगवान राम के भक्त उनके मंदिर में विराजमान होने का इंतजार कर रहे है. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में बड़े-बड़े लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. और दुनियाभर से लोग इसमें शामिल होंगे.
लेकिन रामलला के विराजमान होने के साथ ही सियासी गलियारों में बयानबाजी भी शुरु हो गई है. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सबसे पहले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर मुबारकबाद दी है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि पूरे विश्व के है. उन्होंने इस दुनिया को भाईचारे का संदेश दिया था.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है.एक बात तो बहुत जरुरी है.उन सबकी कोशिशें आज सफल हुई है. जिन्होंने मंदिर के बनने की आस लगाई थी,आज मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ.
आगे फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम ने भाईचारे की बात की. उन्होंने मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की. उन्होंने कभी भी किसी को गिराने की बात नहीं की.









