
आयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयोध्या में उज्जवला योजना के लाभार्थी मीरा के घर अचानकर पहुच गए. पीएम मोदी को अचानक देख पूरी बस्ती हैरान रह गई । पीएम मोदी ने इस दौरान परिवार का हाल चाल जाना और परिवार से तकरीबन 15 मिनट कर बात चीत की । इसके बाद पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी । प्रधानमंत्री ने चाय पी कर कहा कि थोड़ी मीठी कर दी ।

आयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद परिवार की लाभार्थी मीरा के परिवार से मिले । इस दौरान पीएम ने योजना के लाभ के बारे में भी जानकारी ली । जिसपर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। पहले मेरा कच्चा घर था। आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है।

मीरा ने पीएम से कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है । इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा।









