
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया । इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया । इसके बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया । इस दौरान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी ने संबोधित किया ।
सीएम योगी ने कहा “नए भारत का निर्माण हो रहा है” । भारत आज तेजी से विकास की गति पर है। 500 साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रभु राम आ रहे हैं , आपलोग नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कीजिए ।
इसके बाद पीएम मोदी ने आज अयोध्या को 15,700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी । 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया । इसके बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर दिल्ली से यात्रियों को लेकर अयोध्या उतरा पहला विमान इस दौरान यात्रियों का स्वागत हुआ ।









