
Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके कई राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कई ट्रेन और फ्लाइट्स देर से चल रही हैं।
ग्रेटर नोएडा जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों (कक्षा नर्सरी से 8 तक) में 6 जनवरी तक छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। इसके साथ ही दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी यह आदेश जारी किया गया है।
यहां तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली में छह जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया गया है। बता दें कि कि नवंबर में प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद थे। अब कड़ाके की ठंड के चलते छह जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी, 2024 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किए थे। इसके अलावा राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड की वजह से 25 दिसंबर से स्कूल में छुट्टियों के आदेश दिए गए थे। राजस्थान में भी छह दिसंबर को स्कूल खुलेगें। जबकि हरियाणा में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन है।









