सर्दी का सितम, कोहरे का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, UP के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं

यूपी के कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखनऊ में 8वीं तक स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ेगा।

स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां

यूपी के कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखनऊ में 8वीं तक स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। अब सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कक्षाएं चलेंगी।

इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार आज की घोषणा कर दी गई है। अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button