
लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. और जैसे -जैसे चुनावी दिन नजदीक आ रहे है. ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल भी काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. इसी बीच यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा ने बैठक बुलाई है.
लखनऊ – यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा ने बुलाई बैठक
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 8, 2024
➡अखिलेश यादव पार्टी के पदाधिकारियों संग करेंगे मंथन
➡पार्टी नेताओं को बैठक में लिखित सुझाव लेकर आना होगा
➡8, 9 व 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होगी बैठक
➡महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक 8 जनवरी को होगी
➡9 को सभी… pic.twitter.com/yOFhjIzEBd
अखिलेश यादव पार्टी के पदाधिकारियों संग मंथन करेंगे. पार्टी नेताओं को बैठक में लिखित सुझाव लेकर आना होगा. 8, 9 और 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में बैठक होगी. महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक 8 जनवरी को होगी. 9 को सभी विधायकों और 2022 के विधायक प्रत्याशियों की बैठक है.
अब देखने दिलचस्प होगा, कि समाजवादी पार्टी की चुनावी प्लानिंग कितना रंग लाती है. क्योंकि बीते दिनों में मायावती ने अखिलेश यादव को लेकर तंज कसते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. और अपने गिरेबान में झांकने की बात कही थी.









