Lucknow Traffic Diversion: सावधान! एलिवेटेड रोड निर्माण के चलते यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी की तरफ यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात मामा चौराहा (विकासनगर) की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Lucknow Traffic Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो जाम में फंस सकते हैं या चालानी कार्रवाई हो सकती है। खुर्रम नगर फ्लाईओवर एनएच-24 ए पर चार लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य को देखते हुए 17 जनवरी तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है।

यातायात डायवर्जन

टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी की तरफ यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात मामा चौराहा (विकासनगर) की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से जगरानी की तरफ यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

पीक आवर्स में मड़ियांव थाने के सामने वाले पुल की तरफ से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की तरफ यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात मड़ियांव थाने के सामने से केशवनगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

सेक्टर-25 एवं बंधा रोड से खुर्रमनगर की तरफ यातायात नही जा सकेगा। यह यातायात सेक्टर-25 से कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा से बांये बंधा रोड होते हुये सर्वोदय नगर चौराहा/सर्वोदय नगर तिराहे से पीएसी मध्य जोन तिराहा, रहीमनगर चौराहा, विकासनगर तिराहा होते हुये टेढ़ीपुलिया की तरफ जा सकेगा अथवा सर्वादय नगर तिराहा से पीएसी मुख्यालय के सामने से होते हुये वायरलेस चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

मामा चौराहा से आने वाला यातायात विकास नगर तिराहा, रहीम नगर चौराहा, सर्वोदय नगर पुल चौराहा,  खुर्रम नगर पिकनिक स्पॉट रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button