
वाराणसी: अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आने लगा है। इस ऐतिहासिक क्षण का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वही पीएम नरेंद्र मोदी मोदी के चेहते बनारस के बुनकरों ने अपने सांसद के लिए प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के लिए खास उपहार तैयार किया है। बनारस के बुनकर हथकरघा पर तीन महीनो की कड़ी मेहनत के बाद प्योर रेशम से रेशमी दुपट्टे को तैयार किया है। इस दुपट्टे पर बेहद ही खूबसूरत तरीके प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर को उकेरा गया है।

हथकरघे पर ढाई महीने में तैयार हुआ खास राम मंदिर का दुपट्टा
इस दुपट्टे को बनाने वाले बनारसी बुनकारी से जुड़े सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुपट्टा प्योर रेशम से हथकरघा पर तैयार किया गया है। ढाई मीटर के इस दुप्पटे को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा है। इस दुपट्टे के दोनों तरफ राम मन्दिर की बेहद ही आकर्षक आकृति को उकेरा गया है। सर्वेश ने बताया कि इस दुपट्टे की खास बात यह है, कि इस दुपट्टे को दोनो तरफ से देखने पर अयोध्या के श्री राम मंदिर सीधा ही दिखाई देता है।
राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा दुपट्टा, बनारस के बुनकरों के लिए गौरव का क्षण
बनारस के बुनकरों द्वारा हथकरघे पर तैयार इस दुपट्टे को लेकर सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुप्पटे को ओढ़ पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो, बुनकरों की इस दिली इच्छा है को लेकर उन्होंने PMO के अलावा CM Office को पत्र भेजा है। इसके अलावा उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों से भी इस उपहार को पीएम को देने के लिए बात की है। सर्वेश श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रस्ट की ओर से उन्हें आश्वासन भी दिया गया है। बुनकरों के तैयार इस दुपट्टे को यदि पहन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो यह बनारस के बुनकरों के लिए बेहद ही गौरव का क्षण होगा।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल









