अवैध गैस रिफलिंग के दौरान हुआ धमाका, दो लोगो को झुलसने से हुई दर्दनाक मौत

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में एक दुकान पर अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को गैस राइफलिंग के दौरान अचानक हुए धमाके से दुकान में भीषण आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने से घनी आबादी वाले कोयला बाजार में अदफरा तफरी का माहौल हो गया।

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में एक दुकान पर अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को गैस राइफलिंग के दौरान अचानक हुए धमाके से दुकान में भीषण आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने से घनी आबादी वाले कोयला बाजार में अदफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो ने आनन -फानन में स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया। वही घटना में झुलसने से दुकान पर काम करने वाले दी कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आग में झुलसने और दम घुटने से दो लोगो की हुई दर्दनाक मौत

घटना की सूचना पर आग बुझाने मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन के एफएसओ सतीश कुमार चिंकारा ने बताया कि स्थानीय लोगो की सूचना पर 5 मिनट में कोयला बाजार टीम पहुंची। मौके पर करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगो से जानकारी मिली की दो मंजिला मकान के नीचे स्थित दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस की रिफालिंग किया जा रहा था। ऐसे में आग पर काबू पाने के बाद जब दुकान के समाग्रियों को निकला गया तो दो शव बरामद हुए है। जिसे लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि यह दोनो दुकान पर काम करते थे। जिसमे से एक किशोर की शिनाख्त हुई है जिसका नाम फैजान उम्र 14 हसनपुर, आदमपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वही दूसरे मृतक को शिनाख्त की जा रही है।

अवैध राइफलिंग करवाने वाले दुकानदार पर कार्रवाई का निर्देश, जांच में जुटी पुलिस

वही घटना की सूचना पर मौके पर वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम के साथ चीफ फायर ऑफिसर आनंद राजपूत पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के पश्चात उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्ट्या अवैध रूप गैस राइफलिंग के दौरान यह हादसा हुआ है, जिसमे दो लोगो को मौत हुई है। इस घटना को लेकर फिलहाल जांच की जा रही है। अवैध रूप से दुकान पर हो रही रिफलिंग के खिलाफ दुकानदार पट आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और आस पास के लोग सहमे हुए है। वही घनी आबादी में अवैध रूप से हो रहे गैस राइफलिंग को लेकर अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button