बढ़ती ठंड और गिरते तापमान से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, कोहरे ने बढाई किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें

इस ठिठुरती ठंड में पाले का कहर तथा लंबे समय से बारिश ना होने के कारण फसल पर भारी असर पड़ रहा है।

जसपुर:किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़नी शुरू हो गई है, क्योंकि बढ़ती ठंड और गिरते तापमान ने जहां एक और आम जनजीवन को अस्त व्यस्त किया हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर किसानो की चिंता भी बढ़ा दी है। इस ठिठुरती ठंड में पाले का कहर तथा लंबे समय से बारिश ना होने के कारण फसल पर भारी असर पड़ रहा है । इसका असर आलू और मटर की फसल पर पड़ेगा । जिससे खेती कर रहे किसान बेहद परेशान है ।

आपको बता दे उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जनपदों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर बरपान शुरू कर दिया है । जिस कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है । जिसके चलते जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में किसान एक तरफ ठंड ओर कोहरे की मार झेल रहा है । तो वंही दूसरी तरफ पिछले काफी लंबे समय से बारिश ना होने से गेंहू ओर अन्य फसलों को नुकशान हो रहा है लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहा है ताकि फसलों को लाभ मिल सके।

किसानों की माने तो बारिश ना होने से गेंहू ओर सरसो की फसल को नुकसान हो रहा है और कोहरे ओर पाले के कारण आलू और मटर की फसल को नुकशान हो रहा है, बारिश ना होने के कारण गेंहू मेढ़ा नही मार रहा है गेंहू की बढ़वार कम हो रही है सुखी ठंड होने के कारण फसल को ओर जानवरो के चारे को भी नुकशान हो रहा है किसानों का कहना है कि सरकार को किसानों की तरफ ध्यान देना चाहिए

रिपोर्ट : निज़ामुद्दीन शेख़

Related Articles

Back to top button