
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर देश विदेश से करीब 11 हजार मेहमान पहुंचेगें। सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान करीब 100 चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी ने यह बात गुरुवार को अयोध्या और अहमदाबाद को जोड़ने वाली पहली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाते हुए कही।
बता दें कि अयोध्या और अहमदाबाद को जोड़ने वाली शुरू हुई फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन चलेगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को अन्य शहरो के से हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है।
इसी क्रम में अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की गई है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने फ्लाइट को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम योगी ने व्यक्तिगत रूप से फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास लिया।









