रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी, 22 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भी दिया।

Ayodhya Ram Mandir Pranpratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां तेज है। कार्यक्रम में करीब आठ हजार मेहमान शामिल होंगे। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और वो रामलला का प्राण पतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे। इसकी पुष्टी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने की है।

आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भी दिया। जिसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने भी 22 जनवरी को अयोध्या आने की सहमति दे दी।

आलोक कुमार ने कहा कि जब तक वो अयोध्या में रहेंगे उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।  इससे पहले तबीयत खराब होने की वजह से लालकृष्ण आडवाणी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के कयास लगाए जा रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राम भक्तों को अयोध्या आने का न्योता दिया है। उन्होंने 22 के बाद सभी भक्तों को अयोध्या आने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि सांसद-विधायक समुचित व्यवस्था करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा।

Related Articles

Back to top button