Traffic Diversion: सावधान! अयोध्या में श्री रामभद्राचार्य महाराज के कार्यक्रम के चलते यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

Traffic Diversion: कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा।

Traffic Diversion: मकर संक्रान्ति के अवसर पर जनपद अयोध्या में श्री रामभद्राचार्य महाराज के कार्यक्रम तथा अन्य प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत 14 जनवरी को शाम चार बेज से जनपद अयोध्या होकर जनपद संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज जाने वाले बड़े/भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है। यदि आप भी इस रूट पर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि पकड़े जाने पर चालानी कार्रवाई की जा सकती है।

भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

सीतापुर की ओर से भारी वाहन बाराबंकी/अयोध्या की ओर जाना प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात गोंडा/गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन सीतापुर से ही बहराइच होते हुए गोंडा गोरखपुर की ओर जायेंगे।

सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है वह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button