रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे

इस अवसर की पवित्रता बनाए रखने की कोशिश के क्रम में राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान किया है।

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान किया है। इस अवसर की पवित्रता बनाए रखने की कोशिश के क्रम में राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान किया है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान में ‘ड्राई डे’ रहेगा।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिससे दुनिया कलयुग में भी द्वापर युग की झलक देख सके।

उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने शराब की सभी दुकानों को 22 जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया है। अब राजस्थान में भी 22 जनवरी को शराब की दुकान को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button