
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आज प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होनें कहा प्राण प्रतिष्ठा की सारी तैयारियां पूरी हो गई है । अयोध्या में होने वाला रामलला का भव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12.20 बजे रखा गया है ।
इसी कड़ी में उन्होनें आगे कहा सभी कार्य 21 जनवरी तक चलेंगे । राम लला की मूर्ति पत्थर की है। रामलला की पूजन विधि कल से शुरु हो जाएगी । 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त है। 5 वर्ष के बालक का स्वरुप है ।
वहीं रामलला की प्रतिमा को लेकर उन्होनें कहा प्रतिमा का वजन 50 से 200 किलो के बीच होगा । मूर्ति गर्भ गृह में 18 जनवरी को खड़ी की जाएगी । साथ ही प्रतिमा का जल,थल,घी,दूध में निवास होगा । जल वास,अन्न वास,शैय्या
वास होगा । रामलला की पत्थर की खड़ी मूर्ति है ।









