रामनगरी पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, नेताओं ने लगाई आस्था की डुबकी

अयोध्या में राम भक्तों के चेहरे चमकते हुए दिखाई दे रहे है. लोगों के चेहरे खिले हुए है. लगातार रामभक्तों का कतार रामनगरी की ओर लगातार कूच कर रही है.

अयोध्या- रामलला 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान होने वाले है. ऐसे में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. अयोध्या में राम भक्तों के चेहरे चमकते हुए दिखाई दे रहे है. लोगों के चेहरे खिले हुए है. लगातार रामभक्तों का कतार रामनगरी की ओर लगातार कूच कर रही है.

इसी बीच में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंचा है. रामनगरी में 50 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेसी पहुंचे.प्रशासन ने सिर्फ 3 गाड़ियां को अन्दर भेजा.सारी गाड़ियों को अयोध्या प्रवेश से रोका गया. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे नया घाट पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी साथ मौजूद रहे.आराधना मिश्रा मोना समेत कांग्रेसी मौजूद रहे.

अयोध्या में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मकर संक्राति के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने रामलला के दर्शन भी किए.गौरतलब है कि सोनिया गांधी और खड़गे ने अयोध्या जाने के निमंत्रण को ठुकरा दिया था.

बता दें कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी पहुंचीं थी. कांग्रेसियों ने सबसे पहले सरयू में स्नान किया. इसके बाद मकर संक्रांति के अवसर पर हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन पूजन किए. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भगवान राम की किसी से दूरी नहीं है.

Related Articles

Back to top button