हापुड़ के फूलो से सजेगा राम मंदिर, भव्य होगा नजारा, इस किसान को मिला 10 टन फूलों का ऑर्डर

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हापुड़ के फूलों की खुशबू महकेगी. हापुड़ के फूल दुनियां भर में मशहूर हैं. यहां के किसान तेग सिंह प्रधान को अलग-अलग वैरायटियों के करीब 10 टन फूलों का ऑर्डर मिला है. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा है और भगवान राम घर में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें यह ऑर्डर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

आपको बता दे की हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगरी में रहने वाले किसान तेग सिंह प्रधान ने बताया कि वह पिछले 35 सालों से फूलों की खेती कर रहे हैं. उनके यहां करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रकार के फूल हैं. अगर गुलाब की ही बात करें तो तेग सिंह के खेत में गुलाब की ही करीब चार-पांच वैरायटियां हैं. जिनमें लाल गुलाब, पीला गुलाब, पिंक गुलाब व अन्य गुलाब हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें 10 टन फूलों का ऑर्डर अयोध्या राम मंदिर से मिला है. उनके लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि हापुड़ में उनके द्वारा तैयार किये गये फूलों से अयोध्या का राममंदिर सजेगा और पूरे परिसर को फूलों की महक सुगंधित करेगी.

तेग सिंह ने बताया कि 10 टन फूलों में 100 बॉक्स प्रिंजेथियम, 50 से 60 बॉक्स ऑर्किड, वर्ड ऑफ पैराडाइस, 20 से 25 बॉक्स एंथोरियम के हैं. इसके अलावा कलकत्ते से गेंदा मंगाया गया है, जिसकी लड़ी बनती है. उन्होंने बताया कि क्रंजेथिमम, कनेर सहित कई विभिन्न प्रकार के फूल एक-दो ट्रक प्रत्येक दिन जा रहे हैं. किसान तेग सिंह ने बताया कि उनके यहां सबसे ज्यादा डिमांड रेड गुलाब और पिंक गुलाब की 70 प्रतिशत रहती है, जबकि ऑर्किड, एंथोरियम और वर्ड ऑफ पैराडाइस फूलों की वैरायटी ऐसी है, जो एक बार लगा दें, तो करीब 20 से 25 दिन तक चल जाते हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि 10 टन फूलों के ऑर्डर को 17 तारीख तक अयोध्या भेजे जाएंगे. इन फूलों में गुलाब, गुलदावरी, रजनीगंधा, जिप्सोफला, गेंदा और पांच-छह प्रकार के गुलाब हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम अपना फूल रामलला के दरबार में सजाएंगे. 

Related Articles

Back to top button