
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरे देश और विदेश में मची है। लोगों पर सनातनी रंग का खुमार चढ़ा हुआ है। ऐसा नहीं कि सिर्फ बड़े ही राम रंग और रामभक्ति में डूबे हैं। बच्चे भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर उत्साहित हैं।
झाँसी में कड़ाके की ठण्ड में हनुमान जी का स्वरुप धारण क़र घर-घर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण बाँटने का एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वहीं, मध्य प्रदेश के बागेश्वर छतरपुर के एक राम भक्त ने पैदल दौड़ कर 510 किलोमीटर की दूरी तय कर भगवान श्री राम का दर्शन करने के निकले। सुबह-सुबह घने कोहरे व भीषण ठंड में भक्तों का काफिला देखने को मिला
वहीं केवट समाज के आधा दर्जन राम भक्तों ने साइकिल से 750 किलोमीटर की दूरी तय कर भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। यह काफिला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से 5 जनवरी को राम भक्तों का यह काफिला निकला है।









