
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में जुटा हुआ है। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी बात की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सीएमओ डॉक्टर संजय जैन के निर्देशन में अयोध्या स्थित तुलसी उद्यान में 20 बेड व तीर्थपुरम टेंट सिटी में 10 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। जिसमें 30 स्पेशलिस्ट डॉक्टर अलावा स्वास्थ्य विभाग के लगभग 30 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से की गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी।
अस्पताल में अस्थाई अस्पताल में पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। जिसमें 24 घंटे फ्री चेकअप फ्री दवा फ्री एम्बुलेंस के अलावा 24 घंटे भारती की भी सेवा उपलब्ध है अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी बात की दिक्कत ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।








