
UPP Recruitment Date : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती से जुड़ी अभ्यार्थीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 थी उसे बढ़ाकर आवेदन की त्रुटियों के संशोधन, शुल्क समायोजन हेतु 20.01.2024 कर दिया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 16, 2024
➡उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 का मामला
➡आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तिथि 2 दिन बढ़ी
➡अब 20 जनवरी तक आवेदन में होगा संशोधन
➡पहले 18 जनवरी संशोधन की अंतिम तिथि थी#Lucknow pic.twitter.com/WVHITjkNOV
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दिनांक 17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन, शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दिनांक 20.01.2024 तक कर दिया गया है. विस्तृत रुप से सूचना की जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जायें.
दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के मामले में आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तिथि 2 दिन बढ़ी है. और अब 20 जनवरी तक आवेदन में संशोधन होगा. पहले 18 जनवरी संशोधन की अंतिम तिथि थी. अब चार दिन के लिए दिनांक बढ़ा दी गई है.









