
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं को सुगमता दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभाग अपने अपने कार्यों में जुटे हुए है। वही कड़ाके की ठंड के बीच प्रतिदिन लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्रालय ने कैंप लगा रखा है।
कैंप में श्रद्धालुओं को होम्योपैथी और यूनानी विधि के द्वारा इलाज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर तुलसी उद्यान में लगे आयुष मंत्रालय के कैंप में मौजूद डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर रहे है। वही श्रद्धालु भी आयुष मंत्रालय के इस कैंप में पहुंच अपनी परेशानियों से निजात पा रहे है।









