
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होनी है। इससे पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है। आज दोपहर 1:20 के बाद जल यात्रा, तीर्थ पूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुहासिनी पूजन, वर्तनी पूजन, कलश यात्रा और भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रसाद का मंदिर परिसर में भ्रमण कराया जाएगा।
18 जनवरी को होने वाला अनुष्ठान
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है। बुधवार को संकल्प, गणेशाम्बिका पूजन, वरुण पूजन, मातृ का पूजन, सप्त घृत मातृका पूजन, आयुष्य मंत्रजप, नंदी श्राद्ध, आचार्यादिऋत्विग्वरण, मधुपर्कपूजन, मंडप प्रवेश, दिग्दर्शन, मंडप वास्तु पूजन, वास्तु बलिदान, मंडप सूत्रवेष्टन, दुग्धधारा, जलधाराकरण, षोडष स्तंभ पूजन, षोडश स्तम्भ पूजन, जलाधिवास और गंधादिवास होगा।
प्रतिदिन तैयार होंगे 44 हजार पैकेट प्रसाद
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मुख्य अतिथियों के साथ ही साथ आए राम भक्तों को भी प्रसाद देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रोज 72 हजार बूंदी के पैकेट तैयार किए जाएंगे। हरियाणा के फरीदाबाद से कारीगरों के साथ ही पैकिंग मशीन भी आई है। यहां पर अभी दो मशीने लगी है। एक मशीन एक मिनट में 50 प्रसाद का पैकेट तैयार करता है। दोनों मशीनों से रोज करीब 44 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार किए जाएंगे।









