इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया, पाकिस्तान से छीन लेगी ये रिकार्ड

भारतीय टीम इतिहास रचने को पूरी तरह से तैयार है। बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के पास एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को...

भारतीय टीम इतिहास रचने को पूरी तरह से तैयार है। बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के पास एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले ही दो T 20 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरा मुकाबला जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने की योजना के साथ मैदान में उतरेगी।

अब टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत लेती है तो भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी। जो कि भारत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा। अभी भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने बराबर क्लीन स्वीप किया है। हालांकि, अगर भारत आज जीत जाता है तो वो पाकिस्तान को छोड़ सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। भारतीय टीम ने अब तक T20 इंटरनेशनल में 8 बार क्लीन स्वीप किया है. वहीं पाकिस्तान ने भी 8 बार क्लीन स्वीप किया है.

टी20 में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीमें

पाकिस्तान- 8
भारत- 8
इंग्लैंड- 4
ऑस्ट्रेलिया- 3
न्यूजीलैंड- 3
दक्षिण अफ्रीका- 3

Related Articles

Back to top button