
इटावा- इटावा के जसवंतनगर में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने 24 के चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, साथ ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
इटावा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 18, 2024
➡सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान
➡कारसेवकों पर फायरिंग मामले में बोले शिवपाल
➡कारसेवकों ने आदेश का उल्लंघन किया था- शिवपाल
➡‘कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था’
➡संविधान की रक्षा के लिए गोली चली थी- शिवपाल
➡कोर्ट के आदेश का पालन किया गया था – शिवपाल.… pic.twitter.com/Re0HwLoAsl
सपा महासचिव शिवपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि 2024 चुनाव में सीटों पर चर्चा कर चुनाव लड़ेंगे. BSP का सपा से गठबंधन हुआ तो जीरो से 10 पहुंची थी. विधानसभा चुनाव में BSP एक पर आ गई.मायावती की सपा ने पूरी तरह मदद की थी.अयोध्या में 22 तारीख को राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा है.‘राजनीतिक कार्यक्रम में विपक्ष का कोई काम नहीं होता’.
आगे उन्होंने कारसेवकों पर फायरिंग मामले में कहा कि कारसेवकों ने आदेश का उल्लंघन किया था. ‘कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था’.संविधान की रक्षा के लिए गोली चली थी. कोर्ट के आदेश का पालन किया गया था.









