Ram Mandir: 5 राज्यों के 12 हवाई अड्डों पर उतरेंगे मेहमानों के विमान, अयोध्या एयरपोर्ट पर 45 जेट को अनुमति

AAI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के विमान उतरने के बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर कोई अन्य विमान नहीं उतरेगा।

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 100 से अधिक विमानों से मेहमान पहुंचेगें। अभी तक अयोध्या एयरपोर्ट पर 45 विमानों के उतरने की अनुमति मिली है। निजी और चार्टर्ड विमानों की पार्किंग लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने व्यवस्था कर दी है। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) नें 5 राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 12 एयरपोर्ट्स को चुना है। बता दें कि हाल ही में बनकर तैयार हुए वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्या हवाई अड्डे में चार पार्किंग स्थल है, जो सिंगल-आइल जेट विमानों के लिए है। जिसमें से एक स्लॉट पीएम मोदी के विमान इंडिया वन के लिए आरक्षित है।

12 वैकल्पिक हवाई अड्डे

AAI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के विमान उतरने के बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर कोई अन्य विमान नहीं उतरेगा। ऐसे में 1000 किमी के दायरे में 12 हवाई अड्डों को पार्किंग स्थल शेयर करने के लिए कहा गया। प्रस्तावित 12 वॉल्पिक हवाई अड्डों में खजुराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, गया और देवघर शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार AAI को 22 जनवरी को अयोध्या में कुल 48 चार्टर्ड विमान उतारने का आवेदन मिला है।

इन्होंने मांगी अनुमत

आवेदन में दसॉल्ट फाल्कन 2000, एम्बरायर 135 एलआर और लिगेसी 650, सेसना, बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर 200 और बॉम्बार्डियर जैसे शानदार प्राइवेट जेट का नाम शामिल है। हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता के अनुसार 21 से 23 जनवरी के बीच निर्धारित 30 विमानों को उतरने के लिए पार्किंग स्थल पहले से आरक्षित कर लिया गया है। 

Related Articles

Back to top button