Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का हर तरफ उत्साह, हांड़ कंपाने वाली ठंड में साइकिल से अयोध्या निकले 2 छात्र

भक्तों ने बताया की 22 जनवरी की सुबह तक हम लोगों को हर हाल में अयोध्या पहुंचना है। रास्ते में जहां भगवान राम की मर्जी होगी वही हम लोग विश्राम करेंगे।

Ram Mandir:  अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल  है।देवरिया जिले के मनीष चौहान और बिहार राज्य के मुजफ्फरनगर निवासी रंजन प्रकाश पर भगवान राम की भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा कि कड़कड़ाती ठंड में भी यह दोनों रामभक्त साइकिल से ही रामलाल का दर्शन करने अयोध्या निकल पड़े हैं। रंजन प्रकाश बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के बसंतपुर पट्टी गांव के निवासी हैं और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।

वह रामलला का दर्शन करने के लिए 15 जनवरी को वह साइकिल से ही अयोध्या के लिए निकल पड़े। छपरा, सिवान के रास्ते लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके वह देवरिया पहुंचे। जहां एक चाय की दुकान पर देवरिया जिले के बगहा गांव निवासी मनीष चौहान मिल गए। मनीष कक्षा 11वीं के छात्र हैं और रामलला का दर्शन करने वह भी साइकिल से ही अयोध्या के लिए निकले हैं।

दोनों राम भक्तों ने बताया की 22 जनवरी की सुबह तक हम लोगों को हर हाल में अयोध्या पहुंचना है। रास्ते में जहां भगवान राम की मर्जी होगी वही हम लोग विश्राम करेंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद भगवान राम का दर्शन करके ही हम लोग घर लौटेंगे। रास्ते में इन राम भक्तों का जगह-जगह को स्वागत कर रहे हैं और हौसला बढ़ा रहे हैं साथ ही इन राम भक्तों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button