Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जा रहे हैं, तो हो जाएं सावधान! राम मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मद्देनजर अगामी 20 और 21 जनवरी को रामलला के पट बंद रहेंगे।

Ram Mandir:  अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कुछ दिन ही शेष बचे हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में प्रभु श्री राम के दर्शन को लेकर  उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरम में है। इस बीच रामलला के दर्शन से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मद्देनजर अगामी 20 और 21 जनवरी को रामलला के पट बंद रहेंगे। यानी दो दिन भक्तजन अपने रामलला का दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी खुद राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।      

देशभर के तमाम हाई प्रोफाइल लोग आएंगे अयोध्या

दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। वहीँ, इस भव्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए देशभर के तमाम दिग्गज हस्तियां, राजनीतिक नेता, फिल्मी और उद्योग, खेल जगत से जुड़े कई बड़े चेहरे-महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योग पति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, पुनीत गोयनका, मृदुहरि डालमिया, उषा मंगशेकर, ओलंपियन पीटी उषा, वास्तुकार आशीष सोमपुरा, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडमिरल राम दास, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल सहित कई हस्तियां शामिल होंगी। यही कारण है कि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आम भक्तों की एंट्री बंद है। 22 जनवरी को कोई अनहोनी न हो इसको ध्यान में रखते हुए अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, 23 जनवरी से सभी लोग राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।

पूरे विधि विधान के साथ स्थापित हुई श्री रामलला की मूर्ति

गौरतलब है कि बीते बृहस्पतिवार को श्रीरामलला के विग्रह को पूरे विधि विधान, संस्कार और पूजन के साथ नव निर्मित भव्य मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है। इस पूरे कार्यक्रम को विशेष रूप से काशी से आए पुरोहितों ने सम्पन कराया। जानकारी के अनुसार रामलला के श्री मुख को छोड़ कर, बाकी जगह से कवर हटा दिया गया है। अपने पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि रामलला की जो प्रतिमा गर्भ गृह में स्थापित किया गया है, वो पूरा पत्थर का बना हुआ है, जिसका वजन अनुमानित 150 से 200 किलो के बीच है। ये मूर्ति श्री राम के पांच वर्ष के बालक का स्वरूप है।

Related Articles

Back to top button