
पूरे देश के रामभक्तों को जिस पल का इंतजार था आज वो आ ही गया। अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापित होने के बाद भारत समाचार पर इसकी पहली झलक आने का सिलसिला जारी है।
रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर आई सामने
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 19, 2024
राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान, रामलला की गर्भगृह में दिखी पहली झलक।#RamMandirPranPratishta #RamMandir #Ayodhya @ShriRamTeerth pic.twitter.com/GNBEcC87FA
ऐसे में आज रामलला की एक और तस्वीर जारी हुई है, जिसमें दर्शक उनके उनके पूरे स्वरूप को देख सकते हैं। जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रामलला को फूलों की माला पहनाई गई है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को इसी भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके बाद आम श्रद्धालु भी अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे।









