रामलला को चढ़ेगा छप्पन भोग का प्रसाद, लखनऊ के सबसे मशहूर मधुरिमा स्वीट्स ने तैयार किया है भोग

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. और राम लला प्राण प्रतिष्ठा महज कुछ ही दिन रह गए है.

Desk : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. और राम लला प्राण प्रतिष्ठा महज कुछ ही दिन रह गए है. ऐसे में अयोध्या में भगवान श्री राम को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ेगा. यह 56 भोग के व्यंजन लखनऊ के सबसे मशहूर मधुरिमा स्वीट्स द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए हैं. और मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने मधुरिमा स्वीट्स (Madhurima Sweets) की इस भेंट को स्वीकार किया है.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन होना है. और आज राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारियों के बीच रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आई है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जहां रामलला के लिए छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ेगा. और रामलला के लिए यह 56 भोग प्रसाद राजधानी लखनऊ से मंगाया जा रहा है. जो 56 भोग के व्यंजन लखनऊ के सबसे मशहूर मधुरिमा स्वीट्स द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए हैं. इस भोग प्रसाद में 56 तरह के व्यंजन शामिल हैं. जैसे- रसगुल्ला, लड्डू और बर्फी शामिल हैं.

ऐसे में अयोध्या में 56 भोग प्रसाद लखनऊ के मशहूर मधुरिमा स्वीट्स से ये प्रसाद लाया जा रहा है. और जानकारी के मुताबीक मधुरिमा स्वीट्स के मालिक सजल गुप्ता (Sajal Gupta) ने बताया है कि मैनें यह कसम खाई थी कि “जब भी अयोध्या में भगवान श्री राम रामलला मंदिर का निर्माण होगा तब मैं प्रभु श्री राम को 56 भोग लगाऊंगा. ऐसे में हम इस प्रथा का निर्वहन पिछले 4 साल से कर रहे हैं. 22 जनवरी को हम प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रभु श्री राम को 56 भोग लगाएंगे.’

Related Articles

Back to top button